Tag: बेलहरी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहड़ तथा ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलहरी पहुंच शिक्षकों की समस्याएं सुनी तथा उसका समाधान मौके पर ही कर दिया. उन्होंने कहा कि समस्याएं हैं तो उनका समाधान भी है. बस मैं यही चाहता हूं की शिक्षक निर्धारित समय पर अध्यापन कार्य नियमित रुप से करता रहे. ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने मंगलवार को एक प्रधानाध्यापक को सस्पेंड तथा अनुपस्थित मिले एक प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. बीएसए ने स्पष्ट किया कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा व शत-प्रतिशत उपस्थिति से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता. आकस्मिक अवकाश जिस शिक्षक को लेना हो, वे विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत अवकाश ले.