भाजपा को नोटबंदी और सपा को गोलबंदी ले बीती – मुकुंडी

विकास खण्ड बेरुवारबारी के पशु अस्पताल के मैदान में बसपा कार्यकर्ताओ का सम्मेलन हुआ. इसमें बसपा क्षत्रिय सभा के जिला अध्यक्ष उपेन्दर सिंह मुकुंडी ने कहा कि भाजपा की नोट बन्दी और सपा की गोल बन्दी ने दोनों को ले लिया है. आम जनता परेशान है, जिसका बदला आगामी 2017 के विधान सभा चुनाव में लिया जायेगा.

चौपाल पर चर्चा में किसानों से रू-ब-रू अधिकारी

मनियर ब्लाक के सुल्तानपुर गांव व बेरूआरबारी ब्लॉक के मैरीटार में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम के तहत डीएम गोविन्द राजू एनएस व जैव उर्जा बोर्ड के राज्य समन्वयक पीएन ओझा सीधे किसानों से रू-ब-रू हुए. जल प्लावित क्षेत्रों या नीलगाय के प्रकोप वाले क्षेत्रों में सगंध पौधों के अलावा बॉयोमास से बॉयोकोल उत्पादन की नकनीकी को बताया गया.

लोकतंत्र के पर्व में मतदाता बनना पहली शर्त – डीएम

जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए सबसे जरूरी है मतदाता बनना. जब लोग जागरूक होंगे तभी मतदान महत्व को समझेंगे और मतदाता बनने व मतदान करने में रूचि लेंगे. इसीलिए इस जागरूकता कार्यक्रम को चलाया जा रहा है.