अठगांवा में घाघरा का तेवर तल्‍ख देख, उड़े सबके होश

इब्राहिमाबाद नौबरार (अठगांवा) में आखिरकार वहीं हुआ, जिसका डर सभी ग्रामीणों को था. यहां घाघरा सठिया ढ़ाला के सीध में काफी तल्‍ख हो चली हैं.

दोकटी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया

दोकटी पुलिस ने शराब माफिया पर शिकंजा कसते हुए को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. बुधवार को देर रात दोकटी पुलिस ने एक बोलेरो को रोकने का प्रयास किया तो वे भारी मात्रा में शराब की पेटी बीएसटी बंधा हृदयपुर के पास फेंक कर कोहरे का लाभ उठाकर भाग गए. उन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि वह शीघ्र ही पूरे प्रकरण का खुलासा करेंगी.

जयप्रकाशनगर रेगुलेटर के पास युवक डूबा, मौत

बीएसटी बांध पर बाबू के डेरा के सीध में बने रेगुलेटर के पास वाले नाले में शनिवार को एक युवक पानी हेलते समय काल के गाल में समा गया.