Tag: बांसडीह रोड
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने समर्थकों के साथ पूर्व विधायक मंजू सिंह के नेतृत्व में बांसडीह रोड थाने का घेराव किया. इस मौके पर श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. अपराधियों का हौसला बुलंद है. आए दिन अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में सहतवार की ओर बाइक से जा रहे दो लड़के रविवार को अनियंत्रित होकर हादसे के शिकार हो गए. जीन बाबा के स्थान के पास हुए इस हादसे में रोहुंआ निवासी रजनीश दूबे (18) और पुरास के मठिया निवासी रविशंकर गोस्वामी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.