बांसडीह भैंस चोरी

बांसडीह के इस गांव में भैंस खोल ले गए चोर, पुलिस से लगाई गुहार

कोतवाली क्षेत्र के बभनौली गांव में गुरूवार की रात चोरों ने एक भैस चोरी कर ली। पहले तो पशु पालक हीरालाल गोड़ को लगा कि भैंस शायद खूंटा किसी तरह से छुड़ा कर कहीं चली गई होगी इसीलिए उन्होंने गांव और खेतों में तलाश शुरू की। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी भैंस नहीं मिली.