Front Page, बलिया शहर नेशनल किक बॉक्सिंग की गोल्ड मेडल विजेता बलियावासी सगी बहनों को परिवहन मंत्री ने किया सम्मानित, किया यह ऐलान किक बॉक्सिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली क्षेत्र के अखार गांव के दादा के छपरा निवासी प्रीति राय एवं दीपाली राय ने पूरे जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है
जिला जवार, बलिया शहर बलिया की बेटी प्रीति राय ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया जनपद के दादा के छपरा अखार निवासी बलिया की बेटी प्रीति राय ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा कर जिले का नाम रोशन किया है.