अपने बैंक एकाउंट के बारे में किसी फोन कॉलर को न बताएं

पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया. चौपाल कार्यकम में सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए.

अजनबी का न करें फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार

पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी साइबर क्राइम रोकने को लेकर काफी तत्पर हैं. इस दिशा में बैठकों का आयोजन कर लोगों को दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम कंट्रोल टीम के प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने सुखपुरा व प्रानपुर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी.

बच्चों के झगड़े में बड़े भिड़े, वृद्धा की जान गई

नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबपुर गांव में मंगलवार को लाठी-डंडे से पीटकर एक वृद्धा की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने न सिर्फ पांच लोगों को आईपीसी की धारा 147, 148, 452, 323, 504 व 302 में पाबंद किया, बल्कि एक को गिरफ्तार भी कर लिया. साथ ही वृद्धा की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

पुलिस ने ग्रामीणों को पढ़ाया सजगता का पाठ

कोई भी गलत काम होते हुए दिखे तो तत्काल फोन से सूचना दें. सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा. कहीं भी शराब बिक रही हो या जुआ खेला जा रहा हो. पुलिस को तत्काल जरूर बताएं. ऐसा कहना है एसएसआई धर्मेंद्र यादव का

बैंक में युवक की पिटाई, बैंककर्मियों की सफाई

अनिल वर्मा की माने तो वह बीते कई दिनों से अपनी छात्रवृति के लिए खुलवाए गए खाते के पास बुक लेने के लिए खेजुरी थाना क्षेत्र के बहेरी चट्टी पर स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा में चक्कर लगा रहा था. सोमवार को जब वह बैंक में पासबुक लेने पहुंचा तो बैंक कर्मियों ने उसे शाम को 4:00 बजे एक फोटो के साथ आने को कहा.

हथियारबंद लुटेरों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटा

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मिरनगंज गांव में एक दर्जन नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने रविवार को आधी रात गए घरवालों को बंधक बनाकर नगदी समेत लाखों के गहने और समान लूट लिए. घरवाले किसी तरह शोर मचाते और ग्रामीण मौके पर पहुंचते, इससे पहले लुटेरे समान लेकर भागने में सफल रहे.

पुलिस राहत बटवा रही, चोर चांदी काट रहे

स्थानीय थानान्तर्गत रानीगंज बाजार में गुरुवार की रात दो जगह सरिया से फाटक खोल व स्कूल के चैनल व दरवाजे को तोड़ हजारों रुपये का सामान चुरा लिया गया. जिसमें एक चोरी तो ठीक रानीगंज पुलिस बूथ के सामने हुई है.

सीयर ब्लाक प्रकरण में आइस पाइस शुरू

दस वर्ष पूर्व में फैसला आया, पर कुछ नहीं हुआ. वादी द्वारा सिविल कोर्ट में पुनः मुकदमा किया गया. आदेश हुआ कि पुलिस अधीक्षक कब्जा कराये, प्रतिवादी को बिना सूचना के पुलिस ने कब्जा कराया, बीडीओ की सूचना पर सीडीओ रात में ही पहुंच गए, सुबह कब्जा हटाकर पुनः दीवाल जोड़ दी गयी

फोटो खींच लड़कियों को किया ब्लैकमेल, पहुंच गया जेल

मंगलवार को देर रात पुलिस ने पंचमंदिर, ब्रह्मस्थान, धोबही इलाके से एक जिम संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक पर संपन्न परिवार की लड़कियों की तस्वीरें खींच कर व्हाट्स ऐप और फेसबुक जैसी सोशल साइटों के जरिये ब्लैकमेल करने का आरोप है.

सात लाख के आश्वासन पर खुला जाम, मगर 215 पर मुकदमा

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चीट निवासी रामाशीष गोड़ को लकड़ी काटने के विवाद में लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को दूसरे दिन भी एनएच-31 पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया.

उभांव में देशी शराब के दो हत्थे चढ़े

थाना उभांव क्षेत्र के ग्राम दोथ से थानाध्यक्ष नन्हे राम सरोज ने दो लोगो को 70 लीटर देशी शराब व 50 पाउच पैकेट के साथ सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया.

रतसड़ का किशोर लापता

गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़ कस्बा के मुहल्ला डीह बाबा का एक 13 वर्षीय किशोर बीते 13 सितंबर की सुबह घर से बाजार को निकला, लेकिन आज तक वापस घर नही लौटा.

अब गंगा की उतरती लहरों का कहर

जगदीशपुर गांव में गंगा की उतरती लहरों से शनिवार शाम चार बजे के लगभग कटान तेजी के साथ शुरू हो गया. देखते ही देखते राम अनन्त पांडेय, राजनाथ पाण्डेय, रामदेव पाण्डेय, श्रीनिवास पाण्डेय के सांझे मकान गंगा में समाहित हो गए. वहीं चतुरी गोड़, भुआली गोड़, भभूति गोड़ के मकान भी गंगा के आगोश में चले गए.

सिकंदरपुर में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

सिकंदरपुर पुलिस ने दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर बस स्टेशन चौराहे से लेकर चौक तक पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया. चेतावनी दी कि यदि दोबारा किसी ने अतिक्रमण किया तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्राइवेट वाहन चालकों को भी सचेत किया कि सड़क पर वाहन कदापि न खड़ा करें

एसएसबी जवान को बकुल्हा स्टेशन मास्टर ने गुंडों से पिटवाया

छुट्टी काटकर बुधवार की शाम वाराणसी-छपरा पैसेंन्जर से ड्यूटी पर वापस लौट रहे सीमा सुरक्षा बल के फील्ड असिस्टेंट सन्तोष कुमार राम को बकुल्हा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने गुंडों को बुलाकर लाठी डंडे से पिटवाया. मालूम हो कि श्री राम बैरिया थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव के निवासी हैं.

फेफना में पेट्रोल पंप कैशियर से 19 हजार की लूट

फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत दरामपुर में स्थित पेट्रोल पंप के कैशियर वेदव्यास से रविवार की रात करीब आठ बजे बाइक से आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर 19000 रुपये लूट कर भागने में सफल रहे.

जब बेगम ने हर लिए सारे ‘गम’

हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया गांव में गोरखपुर निवासी एक व्यक्ति को फोन पर बुलाकर बंधक बना लिया गया. जानकारों का दावा है कि उसे बंधक बनाने वालों ने उसकी परिजनों को फोन कर पांच लाख रुपये की डिमांड भी कर दी. इसके बाद पीड़ित की पत्नी को सीधे 100 नंबर पर डायल कर अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई.

दतहा में घोघा पकड़ने गए तीन बच्चे नाले में डूबे

रेवती थाना अंतर्गत दतहा ग्राम में स्थित चोगडा नाला में सोमवार की सुबह घोघा पकड़ने के चक्कर में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों ने बालिका को बचा लिया. बालिका को रेवती स्थित सीएचसी में भर्ती करवया गया है.

रसड़ा में अब मिलेगी जाम से निजात

रसड़ा नगर वासियों को अब मिलेगी जाम से निजात. नगर में ब्रम्हस्थान, मुस्फीतिराहा, स्टेशन रोड पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण है. अतिक्रमण के अलावा सड़क पर अमूमन ठेले, खोमचे या दुकान लगाए जाने से भी संकट गहरा जाता है.

519 रोमिंग शराबी बदसलूकी में दबोचे गए

विशेष अभियान में रात में घुमक्कड़ी व पीने के बाद बदसलूकी के आदी 519 आरोपियों को दबोचा गया. इनमें धारा 290 में 305 व्यक्तियों व दफा 34 में 214 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. इसके अलावा विभिन्न थानों में धारा 151 में 15 लोगों का चालान किया गया है. इनसे 39 लीटर नाजायज अप मिश्रित शराब की बरामदगी भी हुई है.