Tag: पुलिस
नगर में सड़क पर अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए बृहस्पतिवार को पुलिस का डण्डा चला. इस दौरान 76 दुकानदारों पर पुलिस ने दफा 34 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया. कोतवाल अनिल चन्द्र तिवारी, सिटी इंचार्ज लाल साहब के नेतृत्व में अतिक्रमण का डण्डा ठेला, खोमचा आदि दुकानदारों पर चला तथा 76 दुकानदारों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.
भीमपुरा थाना क्षेत्र के कान्धरापुर गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में हुए जानलेवा हमले में एक पत्रकार सहित चार लोग घायल हो गए. परिजन एवं आस पास के लोग सभी घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाए. वहां गम्भीर रूप से घायल पत्रकार एवं उनके पिता को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना के चलते गांव में तनाव की स्थिति है.
स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत बड़ी बाजार स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल के सामने एक आभूषण व रेडीमेड की दुकान में पीछे से सेंध मारकर चोरों ने हजारों रुपये के कपडे, आभूषण व नकदी चुरा ले गए. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रामलखन सरोज, प्रभारी निरीक्षक दीप कुमार सोनी मौके पर पहुंचे व घटना की जांच शुरू कर दी.
नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा मदनपुरा गांव में छठ पूजा के दौरान मारपीट. पटाखा बजाने को लेकर हुआ विवाद. मौके पर पहुंची पुलिस, तनाव बरकरार मारपीट में बच्चों समेत आठ लोग घायल. उधर, सिकंदरपुर के डोमनपुर मोहल्ले में छठ पूजन के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट. वजह डीजे के संगीत के दौरान नृत्य करने को लेकर हुआ विवाद था. इस वारदात में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस को देख दोनों पक्षों के लोग फरार.
