
Tag: पंदह







विकास खण्ड नवानगर के ड्वाकरा हाल में आयोजित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि गोष्ठी को संबोधित करते हुए पीडी राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि 2016- 17 के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन तीन किस्तों मेें एक लाख बीस हजार रुपये जाएगा तथा शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार देने की योजना है.








