रसड़ा में हांफते नजर आए अतिक्रमणकारी

रसड़ा नगरपालिका में शनिवार को एक बार फिर अतिक्रमण उन्मूलन के लिए डण्डा चला. अतिक्रमणकारी दिन भर हांफते नजर आए. नपा एवं पुलिस की संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान में अतिक्रमण के जद में आए समानों को अपने कब्जे में ले लिया.