
Tag: धरना




रसोइया संघ ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. इस दौरान सभा में सभी ब्लाकों से सैकड़ों की संख्या में रसोइया एकत्र हुई थी. रसोइया कर्मचारी संघ की जनपद अध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा कि हम अल्प आय वाले कर्मचारियों का शोषण प्रशासन में बैठे लोग कर रहे हैं. अब इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.





मंगलवार को भी जिला होमगार्ड एसोसिएशन तथा लेखपाल संघ ने धरना दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए. बलिया के होम गार्ड पहली जुलाई से लगातार धरना देकर अपनी ड्यूटी में साठ फीसदी बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. इधर, लेखपाल संघ नई नियुक्ति होने के बाद प्रशिक्षण न दिए जाने से आक्रोशित है. उनका कहना है कि प्रदेश के अन्य जनपदों में प्रशिक्षण हो चुका है, जबकि बलिया में अकारण उसे रोक दिया गया है.

राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वावधान में गुरुवार को रैली निकाली गई. बापू भवन से निकली रैली कलेक्ट्रेट में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। कार्यकारिणी अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि एक हजार रुपये मासिक मानदेय पर काम कराकर प्रदेश व केन्द्र सरकार स्वतंत्र भारत में नई सामंती व्यवस्था को प्रश्रय देने का काम कर रही है. कहा कि सरकार रसोइया कामगारों की वेतन वृद्धि करते हुए स्थायी नियुक्ति करें. बंधुआ मुक्ति मोर्चा के मो. अजहरूद्दीन ने रसोइया को बंधुआ मजदूर से भी बदतर बताते हुए स्थायी सेवा की मांग की.

भारतीय जनता पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र के नेता जितेंद्र तिवारी ने बुधवार को गढ़वा रोड स्थित कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. तिवारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समय से मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों पर विचार करने के लिए अल्टीमेटम दिया था. इस मौके पर नकुल चौबे सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.