बागी बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बसपा में दलितों के लिए गुंजाइश भी नहीं बची है. मायावती पर लगाया टिकट बेचने का आरोप. कहा-अम्बेडकर के सपनों मायावती ने बेचा. अम्बेडकर जयंती मनाना दिखावा. बसपा में दलितों की पूछ नहीं. टिकटों की सौदेबाजी और नीलामी के चलते ही बसपा पिछले कई चुनावों हारी.जिला पंचायत सदस्यों से भी पैसे लेने का आरोप लगाया.