नहर में पानी नहीं, संकट गहराने से इलाकाई किसान चिंतित

देवकली से निकल कर जहूराबाद विधान सभा क्षेत्र के अलावलपुर मांटा बाराचंवर कामुपुर उंचाडीह होते हुए बिश्वंभरपुर गांव तक जाने वाली नहर में अब तक पानी न छोड़े जाने से इलाकाई किसान बहुत ही चिंतित है.

मुहम्मदाबाद पहुंची बलिया से निकली परिवर्तन यात्रा

परिवर्तन यात्रा का बलिया जनपद से गाजीपुर में प्रवेश करते ही विशाल सिंह चंचल सदस्य विधान परिषद, भाजपा नेता डॉ. मुकेश सिंह निदेशक वर्ल्ड ग्रीन हास्पिटल एवं ट्रामा सेण्टर सैदपुर, आनन्द राय मुन्ना, वीरेन्द्र राय, पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, विजय शंकर राय, राजेन्द्र निषाद, राम प्रताप सिंह पिंटू समेत हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने जोरदार ढंग से स्‍वागत किया.