![JNCU adopted tuberculosis patients](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/05/JNCU_06.jpg)
जेएनसीयू ने क्षय रोगियों को लिया गोद
बलिया. ‘क्षय रोग मुक्त उत्तर प्रदेश’ अभियान के अंतर्गत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन व शैक्षणिक निदेशिका डॉ.पुष्पा मिश्रा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग द्वारा बेरुआरबारी ब्लॉक के अपायल गांव में 2 क्षय रोगियों को गोद लिया गया.