कमिश्नर ने किया दर्जनों बूथों का निरीक्षण

मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर दर्जनों बूथों का जायजा लिया. इस दौरान बीएलओ द्वारा किये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की जांच की.

बूथ पर नदारद बीएलओ को सस्पेंड कर दिया

जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने आधा दर्जन बूथों पर जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया. कदम चौराहे पर स्थित बूथ पर नदारद मिले बीएलओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया. सचेत करते हुए कहा है कि विशेष तिथि आयोजित करने का उद्देश्य हर छूटे मतदाताओं का नाम जोड़वाना है.

एसपी अब जाम से मुक्ति दिलाएंगे बलिया सिटी को

पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को कमर कस लिया है. प्रथम चरण में उन्होंने शहर से सभी टेंपो स्टैंड को बाहर करने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के क्रम में सोमवार को यातायात उप निरीक्षक सदानंद यादव ने मालगोदाम चौराहे पर स्थित टेंपो स्टैंड को कदम चौराहा के बाहर कर दिया

बधाई हो, बलिया के भी अच्छे दिन आने वाले हैं

आने वाले दिनों में बलिया शहर की सड़कों की सूरत बदलेगी. सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण भी जल्द हटाये जाएंगे. इस प्रकार शहर का बदला हुआ नजारा देखने को मिलेगा.

राज्यमंत्री को पितृशोक

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व्यास जी गोंड के पिता बैजनाथ प्रसाद का निधन सोमवार को लखनऊ के एसजीपीजीआई में हो गया. वे 80 वर्ष के थे. पिछले कई दिनों से बीमार भी चल रहे थे.

टेंपो की चपेट में आया बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

कदम चौराहा पर स्थित महावीर हॉस्पिटल के सामने शनिवार को देर शाम तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आऩे से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया.

मंत्री ने किया शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण

प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने शनिवार को देर शाम कदम चौराहा स्थित स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद मंगल पांडेय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बैंड बाजा के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. श्री राय ने इसके लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में आप के आशीर्वाद की मुझे जरुरत है.

सड़क हादसों में तीन घायल, वृद्ध की मौत

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव के समीप सामने से आ रही गाय से बाइक सवार की टक्कर हो गई. गुरुवार की शाम को हुए इस हादसे में बाइक सवार मां और बेटा घायल हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मां की हालत गंभीर बनी हुई हैं. मालूम हो कि नरही थाना क्षेत्र के पिपराकला गांव निवासी सोनमती देवी (60) पत्नी श्यामबिहारी सिंह अपने पुत्र चंदन सिंह (30) के साथ बाइक से अपने घर लौट रही थी. इसी बीच रामपुर के पास यह हादसा हो गया.

नारद समर्थकों ने भी किया खुशी का इजहार

सोमवार को सदर विधायक नारद राय को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल किए जाने से सर्वत्र जश्न का माहौल रहा. जगह जगह लोगों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया. कैबिनेट में शामिल किए जाने के लिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाइयां दी गई. नगर क्षेत्र के कदम चौराहा पर स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटकर समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए.