Tag: कदम चौराहा
प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने शनिवार को देर शाम कदम चौराहा स्थित स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद मंगल पांडेय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बैंड बाजा के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. श्री राय ने इसके लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में आप के आशीर्वाद की मुझे जरुरत है.
चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव के समीप सामने से आ रही गाय से बाइक सवार की टक्कर हो गई. गुरुवार की शाम को हुए इस हादसे में बाइक सवार मां और बेटा घायल हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मां की हालत गंभीर बनी हुई हैं. मालूम हो कि नरही थाना क्षेत्र के पिपराकला गांव निवासी सोनमती देवी (60) पत्नी श्यामबिहारी सिंह अपने पुत्र चंदन सिंह (30) के साथ बाइक से अपने घर लौट रही थी. इसी बीच रामपुर के पास यह हादसा हो गया.
सोमवार को सदर विधायक नारद राय को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल किए जाने से सर्वत्र जश्न का माहौल रहा. जगह जगह लोगों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया. कैबिनेट में शामिल किए जाने के लिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाइयां दी गई. नगर क्षेत्र के कदम चौराहा पर स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटकर समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए.