Tag: अवैध शराब


अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण द्वारा चलाए गए अभियान में रोकथाम व बरामदगीमें भारी सफलता मिली है. जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमे सभी थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों से 57 व्यक्तियों के कब्जे से 451 लीटर अवैध शराब तथा 05 मोटरसाइकिलें, 09 साइकिलें बरामद की गईं व 115 कुन्तल लहन नष्ट किया गया. इसमें 22 मुकदमों में 57 आरोपियों का चालान किया गया.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को आमजन मानस सराहना भी कर रहा है. क्षेत्रीय जनों ने पूर्ण रूप से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. इस अभियान में पुलिस के साथ साथ आबकारी विभाग को भी अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिये कमर कसना होगा.

अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने को लेकर शासन से चल रहे अभियान के तहत् मंगलवार को सिकंदरपुर थाना पुलिस ने लीलकर गांव में जमकर छापेमारी की. इस दौरान जमीन के अंदर गाड़े गए 250 लीटर अवैध शराब को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया. इससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा के निर्देश पर सिकंदरपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ला अपने हमराहियों सहित लीलकर गांव में पहुंच ग्रामीणों की सहायता से धधक रही कई भट्ठियों को नष्ट किया, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया

वाहन चेकिंग के दौरान नरही पुलिस के हाथ शुक्रवार को बड़ी सफलता लगी. पुलिस ने वाहन पर लदे 32 पेटी अवैध देशी शराब के साथ तीन लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उनके द्वारा लक्ष्मणपुर चट्टी पर रखे गए 43 पेटी और शराब बरामद कर लिया गया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया. थानाध्यक्ष राजेश यादव व एसआई दिलीप सिंह शुक्रवार को हमराहियों के साथ नरही थाने के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने बोलेरो नं. यूपी 60 एए 0065 को रोककर जांच किया तो उसमें से 32 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ.