Tag: अतिक्रमण
नगर में सड़क पर अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए बृहस्पतिवार को पुलिस का डण्डा चला. इस दौरान 76 दुकानदारों पर पुलिस ने दफा 34 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया. कोतवाल अनिल चन्द्र तिवारी, सिटी इंचार्ज लाल साहब के नेतृत्व में अतिक्रमण का डण्डा ठेला, खोमचा आदि दुकानदारों पर चला तथा 76 दुकानदारों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.
रेलवे स्टेशन का रविवार को आरपीएफ कमाण्डेन्ट वाराणसी मण्डल आरके शर्मा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा. 16 जुलाई को सहायक क्लर्क सिद्धार्थ शंकर जायसवाल द्वारा गायब किया गया 53,650 रुपये का सच उन्होंने जानने की कोशिश की. जिन्हें आरपीएफ की टीम ने वाराणसी लौटते समय गिरफ्तार कर लिया था.