स्व. राय के पौत्र ने गरीबों में बांटे कम्बल
बलिया। शहर से सटे मुबारकपुर गांव में प्रमुख समाजसेवी स्व राम कविलास राय की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गयी. उनके चित्र पर क्षेत्रीय लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया. इस अवसर सैकड़ों गरीबों और असहायों को कंबल वितरण किया गया. इस दौरान एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें राम सिहांसन मिश्र ने कहा श्री राय जहां बाबा पशुपतिनाथ के परम भक्त थे वही गरीबों, मजलूमों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते थे. वही सुरेश पांडेय ने कहा स्व राय हमेशा समाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे. अपने जीवन के अंतिम समय तक क्षेत्र के उत्थान को लेकर चिंतित रहते थे. अवध बिहारी राय ने कहा कि साधु संतों की सेवा के साथ-साथ गरीब दुःखियों की सेवा में पूरा समय व्यतीत करते थे. उनके दरवाजे से आज तक कोई भी निराश होकर नही लौटता था. श्रद्धांजलि सभा के बाद उनके पौत्र अभिषेक के द्वारा क्षेत्र के सैकडो असहाय गरीबों को कंबल वितरण किया गया. वही ब्रह्मभोज का आयोजन हुआ. इस दौरान अवध बिहारी राय , विजयशंकर राय , कमलेश्वर मिश्र, श्याम बिहारी सिंह, गौरीशंकर राय, झुना, बच्चा जी, जंगबहादुर गोंड़, हरेराम राय, कमलाशंकर राय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.