शवयात्रियों की जीप पलटी, 11 जख्मी

नगरा ( बलिया)। नगरा-बलिया मार्ग पर शुक्रवार की रात बलिया से शवदाह कर परिजनों को लेकर वापस लौट रही कमांडर जीप असंतुलित होकर बछईपुर के समीप एक पेड़ से टकरा गई. इसमे ग्यारह लोग घायल हो गए. घायलों की चीख पुकार सुन कर मौके पर पहुंचे चट्टीवासियों ने जीप मे फंसे लोगों को नगरा पीएचसी पहुंचाया. यहां के डॉक्टरों ने तीन की गंभीर हालत देख कर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अंधेरे का लाभ उठा कर जीप चालक भाग निकला.
थाना क्षेत्र के पडरी के दलित बस्ती में शुक्रवार को एक वृद्ध महिला की मृत्यु हुई थी. परिजन व बस्ती के लोग उसे लेकर अंतिम संस्कार हेतु बलिया गए थे. शवदाह के बाद रात को करीब 9 बजे के आस पास सभी को लेकर कमांडर जीप वापस लौट रही थी. बछईपुर के पास तेज रफ्तार जीप बारिश की वजह से असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इसमे ग्यारह लोग घायल हो गए. घायलो मे देवेंद्र (60), भोला (60), भोला (62), रामपुकार (62), केदार (61), उमेश (30), सुजीत (30) सभी निवासी पडरी थाना नगरा, संजय (25) निवासी ससनाबहादुरपुर थाना उभांव, मोहन (32) बसारिखपुर थाना सिकंदरपुर, जयप्रकाश (50) अमहर, उत्तरपट्टी, रसड़ा, लक्ष्मण (45) मनियर रहे. इसमे देवेंद्र, भोला व सुजीत की गंभीर हालत को देख डॉक्टरों ने बलिया के लिए रेफर कर दिया. शेष घायलों का उपचार पीएचसी पर चल रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’