संदिग्ध हाल- मायके वाले जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो दरवाजे पर ताला बन्द, बेटी सहित सब लापता

विवाहिता के पिता को गांव के किसी ने सूचना दी थी की आपकी बेटी दो दिनों से लापता है, पुलिस जुटी जांच में

बांसडीह(बलिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हरदतपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता तीन दिनों से लापता है. विवाहिता के मायके के लोगो ने हत्या की आशंका व्यक्त की है.
प्राप्त जानकारी की मुताबिक दतिबढ शिवपुर थाना सुखपुरा के रहने वाले रामाश्रय यादव अपनी पुत्री बिंदु की शादी पांच वर्ष पूर्व संजय यादव निवासी हरदतपुर के साथ की हुई थी. दो दिन पहले विवाहिता के मायके दतिवढ में किसी की सूचना पर पता चला कि आपकी बेटी मंगलवार की रात से गायब है. मायके वाले वहां पहुंच कर जानकारी चाहा तो घर पर ताला बंद था. घर पर ताला बंद होने से और किसी के वहाँ नही मिलने से इसकी जानकारी घरवालों ने गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक ने हरदतपुर पहुँचे तो तो वहाँ ताला बंद था. इस सम्बन्ध में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिली है. मामले की छानबीन चल रही हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’