देवापुर चट्टी सरे शाम बैंक कर्माचारियों संग लूट

गाजीपुर। जनपद के मरदह थाना क्षेत्र में लबे सड़क बाइक सवार छह बदमाशों ने एसबीआई के दो कर्मचारियों को लूट लिया. उसके बाद वह पलायित हो गए. यह दुस्साहसिक वारदात शुक्रवार की देर शाम करीब छह बजे देवापुर चट्टी के पास हुई. इस मामले में पीड़ित बैंक कर्मियों ने शनिवार की शाम एफआईआर दर्ज कराई.

पुलिस के अनुसार एसबीआई की मरदह शाखा के फिल्ड ऑफिसर नवीन कुमार अपने सहयोगी गोविंद गुप्त के साथ बाइक से गाजीपुर स्थित अपने आवास लौट रहे थे. उसी बीच ओवरटेक कर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें जबरिया रोका और उसके बाद चाकू तथा तमंचा से आतंकित कर नवीन कुमार के पास से 12 हजार रुपये नकद सहित दो मोबाइल फोन, डेविट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ले लिए. उसी बीच बाइक सवार अन्य तीन बदमाश पहुंचे और वह गोविंद गुप्त से 48 हजार रुपये नकद के अलावा मोबाइल फोन, एटीएम तथा पैन कार्ड छीन लिए. उसके बाद वह सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. एसओ किशोरी लाल ने बताया कि छह अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश हो रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’