


बांसडीह (बलिया)। बांसडीह के सीमेन्ट व्यवसायी राजू गुप्ता की हुई हत्या के आरोपी पप्पू तिवारी ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बात दे कि बांसडीह के सीमेन्ट व्यवसायी राजू गुप्ता की पहली मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस मामले में बांसडीह के नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उनके भाई ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार सिंह बिटू, पप्पू तिवारी, बब्लू सिंह, किशोर तुरहा एवं संतोष सिंह को राजू गुप्ता के पुत्र हिमांशु गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर इन सभी पर अपने पिता के हत्या का आरोप लगाया है.

बांसडीह पुलिस को इन सभी को तभी से तलाश थी. सोमवार को इन सभी लोगों के घरों पर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया गया था. पुलिस की सख्ती के चलते मंगलवार को एक आरोपी पप्पू तिवारी ने बलिया कोर्ट में सरेंडर कर दिया.