बैरिया (बलिया)। भाजपा से बैरिया विधान सभा के लिए घोषित प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह के सद्भावना एक्सप्रेस से बुधवार को सुरेमनपुर में पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया.
सुरेमनपुर स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक व स्टेशन परिसर समर्थकों की काफी भीड रही. स्टेशन से भीड़ के साथ सुरेन्द्र सिंह पैदल चलकर बैरिया शहीद स्मारक पहुंचे, जहां शहीदों को नमन करने के बाद बैरिया तिंमुहानी पर स्थित मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया. उसके बाद सुरेन्द्र सिंह ने द्वाबा के देवालयों व संत आश्रमों में दर्शन पूजन किया. श्री सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भ्रष्टाचार व अत्याचार मिटाकर पारदर्शिदा लाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.