
सुरेमनपुर (बलिया)। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर गुरूवार को सांसद भरत सिंह बहुप्रतिक्षित उपरिगामी सेतु का लोकार्पण किया. इस उपरिगामी सेतु को बनाने में लगभग 1.3 करोड़ रूपए की लागत लगी है. इस स्टेशन पर सेतु के अभाव मे वर्ष मे दो दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं होती थी.
लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए भाजपा सांसद भरत सिंह ने कहा है कि देश का सर्वांगीण विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है. बाकी का जो गठबंधन हो रहा है, वह देश को लूटने के लिए हो रहा है. जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उन्होंने कहा कि दलछपरा हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिया जाएगा. वहीं बकुल्हा रेलवे स्टेशन का भी सर्वांगीण विकास होगा. सासंद ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अब तक साढ़े सात लाख परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा चुका है. जिसमें प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था है. नौ करोड़ परिवारों को उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क रसोई गैस, चूल्हा व सिलेंडर उपलब्झ कराया गया है. जबकि 15 करोड़ लोगों का जनधन योजना के तहत बैंकों में खाता खोलवाकर उन्हें लाभान्वित किया गया है.
सांसद ने जोर देकर कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी देश ही पुन: प्रधानमंत्री होंगे. उन्होंने हाजीपुर-गाजीपुर फोर लेन, इलाहाबाद-छपरा के बीच रेलवे लाइन का विद्युतीकरण सहित अन्य सरकारी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. बसपा-सपा गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि बुआ-भतीजा का गठबंधन केवल मोदी जी को हराने के लिए हुआ है. जबकि देश की जनता ऐसा करने वाली नहीं है. बलिया के सर्वांगीण विकास के प्रति उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए कहा कि जल्द ही सभी योजनाएं धरातल पर दिखने लगेंगी.
कार्यक्रम को डिवीजनल वाणिज्यिक प्रबंधक आरसी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल अभियंता पीके पाठक, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार, भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य विजय बहादुर सिंह, बैरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा, रमाकांत पांडेय, अरुण सिंह बंटू, जयप्रकाश साहू, पतिराम सिंह, तारकेश्वर गोंड, अभय सिंह, हरिकंचन सिंह, ददन भारती, जयराम यादव सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह व संचालन अमिताभ उपाध्याय ने किया.
इस अवसर पर रोशन गुप्त, गौरीशंकर गुप्ता, हृदयानन्द सिंह, विजय गोंड,, पंकज सिंह, बड़क सिंह, प्रभाकर दुबे, कमलेश सिंह सहित दर्जनों लोगों ने सांसद व रेल अधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया.