रसड़ा(बलिया)। भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रामायण सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह के धरने का समर्थन किया है. सोमवार को उन्होंने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सरकार के मंशा के अनुरूप कतिपय अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है. जिसका स्पष्ट उदाहरण शिक्षकों एवं कर्मचारियों का अनुदान रहते हुए भी तीन माह से वेतन को लम्बित रखना है. उन्होंने कहा कि यदि विधायक द्वारा हमे धरना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की अपेक्षा जाहिर की जाती है तो मै मण्डल और जिले के भाजपा कार्यकताओं के साथ तैयार हूं.