पोल पर गड़बड़ी ठीक करते समय आपूर्ति चालू, चपेट में आकर लाइन मैन की मौत

बिल्थरारोड(बलिया)। भीमपुरा थाना क्षेत्र के अवराई कला गांव में सोमवार की शाम बिजली का तार जोड़ते समय तार में अचानक प्रवाहित विद्युत के चपेट में आने से धन्नू (30) वर्षीय नाम के एक प्राइवेट लाइनमैन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने किडिहरापुर में सिंचाई नहर मोड़ पर बलिया-घोसी मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार यशवन्त राव, सीओ रसड़ा अवधेश चौधरी, थानाध्यक्ष भीमपुरा जगदीश विश्वकर्मा पुलिस बल के साथ पहुंच गए. देर शाम 7 बजे तक प्रशासन द्वारा समझौता वार्ता का किया गया प्रयास असफल रहा. आंदोलनकारी आरोप लगा रहे थे कि विद्युत खराबी को ठीक करते समय जानबूझ कर लाइन चालू कर दी गयी थी. इसी लिए यह घटना हुई है. बाद में इस घटना की जाँचकर कारवाई के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हो गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’