सुदिष्ट बाबा का धनुषयज्ञ मेला 12 दिसम्बर से, कास्तकारों संग हुई तैयारी बैठक

बढा पिछले साल की तुलना में कास्तकारों का मुआवजा

12 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगा संत सुदिष्ट बाबा का धनुषयज्ञ मेला

बैरिया(बलिया)। पूर्वी उत्तर प्रदेश व पश्चिमी बिहार के ग्राम्यांचलों में प्रसिद्ध संत सुदिष्ट बाबा के धनुषयज्ञ मेला की तैयारी के क्रम में कास्तकारों की बैठक हुई. जिसमें जिन कास्तकारों की जमीन में धनुष यज्ञ मेला लगता है, उन कास्तकारों ने भाग लिया. इस वर्ष यह मेला 12 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक लगने की घोषणा की गई. मेला प्रबंधक/प्रधान, भूमि प्रबन्ध सचिव/ लेखपाल के समक्ष कास्तकारों ने बढ़ी मंहगाई को देखते हुए मेले के लिए ली जाने वाली जमीनों का मुआवजा बढ़ाने की बात रखी. विचार विमर्श व सहमति बनने के बाद पिछले वर्ष के मुआवजा 165 रूपया प्रति डिस्मिल से बढ़ा कर इस वर्ष का रेट 185 रूपया प्रति डिस्मिल करना तय हुआ.

बैठक में मेले से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओ पर भी चर्चा हुई. बैठक में पूर्व प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि गौरीशंकर प्रसाद, भूमि प्रबन्ध समिति सचिव लालबाबू सिंह, कास्तकार हृदयानन्द सिंह, मिथिलेश सिंह अधिवक्ता, राम लक्षण सिंह, रामदेव सिंह डिग्री, उमेश सिंह, विपुल सिंह, राजकुमार सिंह आदि ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता प्रधान/ मेला प्रबन्धक जनक दुलारी व संचालन ग्राम पंचायत सचिव बृजलाल वर्मा ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’