सनबीम स्कूल बलिया को मिले सर्वाधिक पदक

बलिया। मुजफ्फरपुर में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पदक सनबीम स्कूल अगरसंडा टीम को प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है. इस उपलब्धि पर सनबीम स्कूल पर प्रतिभागियों का बृहस्पतिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

नेशनल कराटे चैंपियनशिप में सनबीम स्कूल अगरसंडा के प्रतिभागी अतुल, प्रेम नारायण,  कृष पटेल ने दो दो स्वर्ण, आदित्य व युवराज सिंह यादव ने एक स्वर्ण व एक रजत, अर्पित गोस्वामी व आर्यन उपाध्याय ने दो-दो रजत, अभय वर्मा व विपिन सोनी ने एक एक रजत पदक तथा निशेष राज ने एक कांस्य पदक जीत कर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए विजयी टीम होने का गौरव हासिल किया. विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने कराटे कोच कमल यादव, खेल प्रशिक्षक पंकज सिंह, कामना चौधरी तथा उभया वर्मा को प्रतिभागियों के साथ सम्मानित करते हुए बधाई दी है. निदेशक ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’