रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के गढ़िया स्थित सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को 1999 में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. वीर सपूतों की याद में कारगिल युद्ध पर एक लघु नाटिका आयोजित की गयी.
प्रतिभावान सौरभ सिंह ने सभी को भाव विह्वल किया
इसमें 11वी का छात्र सौरभ सिंह आतंकियो से युद्ध करते करते वीर गति को प्राप्त हो जाता है. पुत्र के शहीद होने का समाचार माता-पिता को मिलती है तो उनके रोने बिलखने का दृश्य देख कर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. प्रबंधक एनपी श्रीवास्तव ने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अच्छे कर्म कभी खाली नहीं जाते हैं. हर एक बच्चे को हृदय में अपने देश राष्ट्र समाज के प्रति जज्बा रखना चाहिए. कहा कि आप सभी देश का भविष्य हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव श्रीवास्तव, ओपी सिंह, जमाल सिद्दिकी, वंदना सिंह आदि समेत छात्रों ने वीर सपूतों को कोटिशः नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए.