


बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सहतवार कस्बे में तजिया के चौक के पास से नाली का पानी बंद करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस वारदात में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें – एससी कॉलेज में दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच मारपीट
बताया जाता है कि जहीर अंसारी (48) पुत्र फूल मोहम्मद के घर का पानी ताजिया के चौक के बगल से बहता है. पड़ोस में ही रहने वाले नजीर खान (60) ने इस बात पर आपत्ति जताई. नजीर खान ने कहा कि जहीर अपनी नाली बंद कर लें. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गई. इस वारदात में एक पक्ष के चार लोग जहीर अंसारी, शाहजहां खातून, जाहिद इरशाद (18) व जाहिद इम्तियाज (17) घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें – मारपीट के मामले में 17 के खिलाफ एफआईआर, कार्रवाई शुरू