बलिया। छठ की खरीदारी कर बहन के घर जा रहे बाइक सवार दो भाई गड़वार थाना क्षेत्र में नारायणपाली के पास अनियंत्रित सूमो की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर हालत में जिला चिकत्सालय में जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहा है. हादसे के बाद सूमो लेकर ड्राइवर भाग निकला.
बताया जाता है कि गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सगुनिया निवासी त्रिदेव चौहान (22) एवं अरविन्द चौहान पुत्रगण वागेश चौहान गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव गांव में अपने नाना के घर आए थे. रविवार को वे छठ पूजा का सामान लेकर बाइक से फेफना थाना क्षेत्र के भिखमपुर में अपनी बहन के घर जा रहे थे. अभी वे गड़वार थाना क्षेत्र के नारायणपाली गांव के समीप ही पहुंचे थे कि बलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार सूमो ने उन्हे धक्का मार दिया. इस हादसे में दोनों भाई लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े.
इधर, चालक सूमो लेकर भाग निकला. घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को 100 नंबर पर दी गई, मगर लगभग डेढ़ घंटे बाद फेफना और गड़वार पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान अरविंद ने दम तोड़ दिया. गंभीर हालत में त्रिदेव को जिला अस्पताल भिजवाया गया.