![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सुखपुरा (बलिया)। मदरसा अरबिया नासिरुल ओलूम में गुरुवार को बच्चों व शिक्षकों ने आतंकी हमले मे मारे गए अमरनाथ यात्रियों एवं सीमा पर शहीद होने वाले सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए दुआख्वानी की.
मदरसा के प्रबंधक मोबीन आलम ने कहा कि आतंकी आतंक पैदा कर इस्लाम धर्म को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं. इस्लाम मोहब्बत व शकुन का पैगाम देता है. अमरनाथ यात्रियों पर किए गए हमले की जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी. इस मौके पर सभी ने एक स्वर से हमलावरों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर दंड देने की मांग की. इस मौके पर प्रधानाध्यापिका दिव्या सिंह, मनीषा सिंह, रोशन अली, असलम, सलमान, रफीउद्दीन, सराफत अली आदि लोग मौजूद रहे.