भेजा फ्राई – चोटीकटवा के भइया ऱाखीनोचवा की भी एंट्री

सिकंदरपुर (बलिया)। रक्षाबंधन के त्योहार के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांव में सोमवार की रात में अचानक फैली अफवाह ने सैकड़ों भाइयों की कलाइयों से उस राखी को उतरवा दिया, जिसे बहनों ने बड़े प्यार से उन्हें बांधा था.
रात में करीब 11:00 बजे लोगों के मोबाइल पर फोन आया की कलाई में बंधी राखी को तत्काल हटा दें अन्यथा उनके साथ कोई अनिष्ट हो जाएगा. फोन आने के बाद काफी लोगों ने उसे सही मानकर अपनी कलाई में बधीं राखी खोल दिया, जबकि अन्य लोग खबर को अफवाह मान उसी प्रकार राखी बांधे रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’