बांसडीह (बलिया)। सुभासपा महासचिव अरविन्द राजभर ने बांसडीह क्षेत्र के विभिन्न गाँवों का दौरा कर क्षेत्रीय जनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना व उनके समस्याओ के निराकरण के लिए सार्थक पहल का भरोसा दिलाया.
खादीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविन्द राजभर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार अच्छा कार्य कर रही है. सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद हो रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओ का आह्वान किया कि आप अधिक से अधिक क्षेत्र में रहकर लोगों की समस्याओं को सुने व उनके सहयोग करे. जो आपसे नहीं हो रहा है, उसे मेरे सज्ञान में दे. मैं त्वरित हल करूँगा. खादीपुर पुर के ग्राम प्रधान सुदामा गोंड़ ने सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की. सुभासपा महासचिव के साथ प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, मनियर ब्लॉक प्रभारी अंजनी सिंह, अवध बिहारी सिंह, सूर्य नाथ राजभर, ममता राजभर, अशोक जायसवाल, कुँवर राजभर आदि रहे. संचालन अंजनी सिंह ने किया.