सहतवार में पासवान सम्मान गोष्ठी में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, भाजपा पर साधा निशाना

सहतवार, बलिया. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली, शिक्षा, दवा, और बेरोजगार का भत्ता मिलना चाहिए. कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव बीजेपी को हराने के लिए संकल्पित हूँ. इतना ही नही राजभर ने योगी सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियों को भी झूठ का पुलिन्दा बताया .

सहतवार में पासवान सम्मान गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर को 21 किलो का माला पहनाकर सम्मानित किया गया. सभा को सम्बंधित करते हुए राजभर ने कहा कि आप सभी का प्यार हमेशा मिला है और मिलता रहेगा .


उन्होंने बीजेपी के लिए कहा कि ये सरकार झूठ बोलते आई है और आज भी झूठ पर झूठ बोलते आ रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, दवा निशुल्क, बेरोजगार बच्चों को हर माह दस हजार रुपये उनके खाते में दिए जाने चाहिए .


इसी कड़ी में सुभासपा महासचिव अरविन्द राजभर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पासवान समाज के हर लड़के को हमारी सरकार बनने पर सरकारी नौकरी दी जाएगी और जिसको नौकरी नहीं है उसको बेरोजगारी को भत्ता मिलेगा.


इस मौके पर दिनेश पासवान , लक्ष्मण तिवारी, अभय पासवान, नन्दलाल पासवान, अरविंद राजभर, ओमप्रकाश राम, आश्रय पासवान, अभियान पासवान आदि उपस्थित रहे.
(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE