ग्रामीणों की शिकायत पर बड़ागांव जांच में पहुंची उपजिलाधिकारी

मनियर(बलिया)। क्षेत्र के बड़ागांव के ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को जांच करने पहुंची एस डी एम अन्नपूर्णा गर्ग ने मौके पर सच्चाई को देखते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बहादुर वर्मा को जमकर फटकार लगायी.

उक्त गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बाँसडीह से पंचायत भवन व खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा होने व पोखरी में नाली का गंदा पानी गिरने की शिकायत की थी. जिसको संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी बाँसडीह ने बड़ागांव पंचायत भवन पर अवैध कब्जा देख तुरन्त ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बहादुर वर्मा को जमकर फटकार लगाई. कब्जा तुरंत खाली करवाने को कहा. जिस पर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा यह कहा गया कि उक्त व्यक्ति अपना आवास बनवा रहा है. 10 दिन बाद खाली करवा दिया जाएगा. यह कहकर के समय लिया. वहीं खलिहान की जमीन को खाली कराने व पोखरे में गिर रहे गन्दे पानी पर तुरन्त रोक लगाने का आश्वासन दिया. एसडीएम बाँसडीह ने जूनियर हाई स्कूल बड़ागांव पर पहुँच कर औचक निरीक्षण किया. जहाँ पर एमडीएम की भोजन से संतुष्ट रहीं लेकिन शौचालय में ताला बंद देखकर विदक गयीं. ताला को खुलवाया तो गंदगी पाया व किचन में भी गंदगी देखकर भड़क गई. प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधान प्रतिनिधि को जमकर कोसा कहा की आदत में सुधार लावे. साफ सफाई पर ध्यान दें नहीं तो कार्यवाही भुगतने के लिए तैयार रहें. इस मौके पर रमेश वर्मा, बिजेंदर राम,अशोक राजभर, पुतुल खान, राजेश चौहान, मनोज तिवारी, अनिल यादव ,आदि लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’