बैरिया (बलिया)। निजी स्कूलों में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के छात्रों से प्रत्येक वर्ष प्रवेश शुल्क वसूली बंद करने, प्रत्येक दिन अलग-अलग ड्रेस बंद करने सहित अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र नेता मंगलवार को 11 बजे से तीन बजे तक बैरिया तहसील परिसर में क्रमिक अनशन करेंगे.
उक्त जानकारी देते हुए नितेश कुमार सिंह, अजीत यादव, अतुल उपाध्याय, विकास गुप्ता, राजू सिंह आदि छात्र नेताओं ने बताया कि विगत संपूर्ण समाधान दिवस पर आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया था, किंतु उस पर आज तक कोई पहल नहीं हो सका है. अत: हम लोगों को क्षुब्ध होकर यह अनशन करने को बाध्य होना पड़ रहा है. छात्र नेताओं ने बताया कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो यह क्रमिक अनशन 16 मार्च से आमरण अनशन में तब्दील हो जाएगा.