रसड़ा में छात्रों ने शुरू किया आमरण अनशन, बीए की सीट बढ़ाने समेत कई मांगें रखीं

रसडा़,बलिया. शुक्रवार को भारी बरसात के बीच मथुरा डिग्री कालेज गेट के सामने बीए में सीट बढ़ाने सहित अन्य मांगो को लेकर छात्र नेताओं ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। छात्र नेता अजीत तिवारी, प्रशांत यादव, अंकित चौधरी अपने समर्थकों संग अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठ गए.

छात्रों की मांग है कि बीए प्रथम वर्ष में सीट बढ़ाने, महीनों से बंद पड़े आरओ प्लांट को चालू करने, कालेज परिसर में जलजमाव से निजात दिलाने एवम शौचालय को साफ सुथरा करने का काम तुरंत किया जाना चाहिए.

छात्र नेताओं ने आरोप लगाया की हम लोगो द्वारा कई बार धरना-प्रदर्शन एवम शिकायती पत्र देना बेमतलब ही साबित हुआ है। छात्र नेताओं ने चेताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी तब तक आमरण अनशन चलना रहेगा। आमरण अनशन में फारूक अंसारी, आलोक कुशवाहा, मोनू चौहान, धीरज तिवारी, दीपक गौतम, बादल कुमार राठौर, विक्की कुमार आदि बैठे थे ।

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’