वर्तमान प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार पाठक के सेवाकाल पूर्ण होने पर प्राचार्य पद के उत्तरदायित्व से मुक्त होने एवं कार्यवाहक प्राचार्य पद पर वरिष्ठतम प्रधानाध्यापक डॉ. गौरीशंकर द्विवेदी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर हुआ समारोह
रामगढ़ (बलिया)। अमरनाथ मिश्र स्नाकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा में सोमवार को छात्र-छात्राओं द्वारा एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा यह स्वागत समारोह वर्तमान प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार पाठक के सेवाकाल पूर्ण होने पर प्राचार्य पद के उत्तरदायित्व से मुक्त होने एवं कार्यवाहक प्राचार्य पद पर वरिष्टम प्रधानाध्यापक डॉ. गौरीशंकर द्विवेदी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपलक्ष में आयोजित किया गया.
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार पाठक एवं कार्यभार ग्रहण करने वाले वर्तमान प्राचार्य द्वारा आशीर्वचन प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने पूर्व प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार पाठक को अंगवस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा पूर्व प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार पाठक के कार्यों की प्रशंसा की गयी एवं आगे भी मार्गदर्शन, सहयोग एवं आशीर्वाद देते रहने की गुजारिश की गयी. इस मौके पर डा शिवेश राय, डा सुनील ओझा, असिस्टेण्ट प्रोफेसर विवेक कुमार मिश्र, ज्ञानेन्द्र सिंह, संजय कुमार मिश्र, संतोष कुमार मिश्र, डा भगवान जी चौबे, सभी कर्मचारी गण एवं स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षा के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.