

बलिया। जनपद की समाजसेवी संस्था छात्र सहायता समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक टाउन हाल रोड स्थित समिति के कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को हुई. बैठक में समिति द्वारा आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान समारोह 2016 के तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.
बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह 13 नवम्बर दिन रविवार को बापू भवन टाउन हाल में पूर्वांन्ह 10 बजे से आयोजित है. समारोह के मुख्य अतिथि नीरज शेखर सांसद राज्यसभा होंगे. वही विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, नगर पंचायत बांसडीह के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, नगर पंचायत बिल्थरा के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, नगर पंचायत सहतवार के अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू नगर पंचायत सिकन्दरपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल, नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय उर्फ कनक पाण्डेय तथा ब्लाक प्रमुख नवानगर प्रतिनिधि रामबचन यादव होंगे. समारोह की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीके सिंह जी करेंगे. बैठक में समिति के महामंत्री धनंजय सिंह अमित कुमार कसेरा, विक्रम कुमार, चन्दन सिंह, शक्ति सिंह, विजय कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे.
