


रसड़ा (बलिया)। श्रीनाथ मठ में छात्र नेताओं की बैठक सोमवार को छात्र नेता नरेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. छात्र नेताओं ने कहा कि बसपा नेताओं ने दयाशंकर सिंह के परिजनों के प्रसम्मान को ठेस पहुंचाया है. इसे छात्र कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. छात्रों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि महिलाओं के प्रति अभद्रता कत्तई मंजूर नही है.
आरोपी बसपा नेताओं पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन

चेताया कि इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र आन्दोलन और तेज किया जायेगा. आक्रोशित छात्रों ने मायावती का पुतला लेकर नगर भ्रमण किया और प्यारेलाल चौराहा पर पहुंच कर नारेबाजी कर पुतला फूंका. इस मौके पर नित्या नन्द सिंह, आंनद सिंह, दुर्गेश सिंह गोलू, राम प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, टोनू दुबे, धनन्जय सिंह, शानू सिंह, अभिषेक सिंह रिशु, रन्जन गुप्ता, बबलू सिंह, चन्दन पान्डेय, उपेन्द्र सिंह, डिम्पू तिवारी, रामजी सिह, मोनू सिंह आदि उपस्थित रहे.