दुबहर (बलिया)। लुढ़कते तापमान को देखते हुए समाज के सुधारक गुरुजनों ने भी छात्र-छात्राओं में स्वेटर, टोपी व गर्म कपड़ों का वितरण कराना शुरू कर दिया है.
इसी क्रम में शनिवार को ग्राम सभा जनाड़ी में स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर – एक की प्रधानाध्यापिका देवंती तिवारी व नंबर – दो के प्रधानाचार्य धनंजय सिंह ने संयुक्त रूप से अपने वेतन के पैसों से विद्यालय में पढ़ रहे 200 छात्र-छात्राओं को स्वेटर, टोपी व गर्म कपड़े साथ ही रसोइयों को भी कम्बल व गर्म कपड़े का वितरण ग्राम प्रधान घनश्याम पांडेय के हाथों करवाया. कड़ाके की ठंड एवं गलन में ऊनी वस्त्र पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
अभिभावकों ने भी गुरुजनों के प्रति आभार ज्ञापित किया. ग्राम प्रधान ने कहा कि इस सर्द मौसम में विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राएं बिना स्वेटर व टोपी के ही पढ़ने के लिए चले आते हैं. उनकी पीड़ा को भी एहसास करना गुरुजनों का ही नैतिक कर्तव्य है. जिसे इस विद्यालय के शिक्षकगण ने कर दिखाया. इस अवसर पर सहायक अध्यापिका शिवकुमारी, शिक्षामित्र जितेंद्र सिंह एवं रणजीत सिंह, प्रेरक जयपाल एवं हेमलता पांडेय उपस्थित थे.