


रसड़ा (बलिया)। भगत सिंह तिराहे पर शुक्रवार को छात्र नेताओं ने सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का पुतला फूंककर विरोध जताया. इस दौरान योगी सरकार के खिलाफ छात्र नेताओं ने जमकर नारेबाजी की.
इसके बाद स्थानीय डाक बंगला पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आनोद यादव की अध्यक्षता में बैठक कर नेताओं ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. वक्ताओं ने चुनौती दी कि योगी सरकार अगर अखिलेश यादव को 24 घंटा जेल में बंद कर दिया होता तो शायद जेल में जगह कम पड़ जाती. यही कारण है कि सरकार ने तत्काल गिरफ्तार कर छोड़ दिया. इस मौके पर रणवीर यादव, बृजेश राजभर, प्रदीप गुप्ता, पिंकू भारती, संजीत बजरंगी, रोहित यादव, अजीत तिवारी, सुनील यादव, अशोक यादव, सोनू कुमार आदि छात्र नेता उपस्थित रहे. संचालन इंद्रजीत यादव ने किया.
