सुरेमनपुर से छपरा पढ़ने जा रहे छात्र की बकुल्हा के समीप ट्रेन से गिरकर मौत

सुरेमनपुर से छपरा पढ़ने जा रहे छात्र की बकुल्हा के समीप ट्रेन से गिरकर मौत

बैरिया, बलिया. सुबह उत्सर्ग एक्सप्रेस से सुरेमनपुर से छपरा, बिहार पढ़ने जा रहे छात्र की बकुल्हा के समीप ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी.

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार चंदन कुमार खरवार 17 वर्ष पुत्र अशोक खरवार निवासी दल छपरा थाना रेवती अपने अन्य मित्रो के साथ घर से निकलकर प्रतिदिन की भांति सुरेमनपुर से उत्सर्ग एक्सप्रेस पकड़कर पढ़ाई करने छपरा बिहार जा रहा था चंदन ट्रेन के गेट के पास खड़ा था कि अचानक संतुलन बिगड़ने से बकुल्हा स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से नीचे गिर गया.

चंदन के साथियों द्वारा बकुल्हा स्टेशन पर पहुंचने पर आपात स्थिति में ट्रेन का चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया. ट्रेन से उतरकर चंदन के साथियों ने उसे घायलावस्था में किसी वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत चंदन को मृत घोषित कर दिया.

चिकित्सकों द्वारा घटना की सूचना बैरिया पुलिस को भी दी गयी. परंतु पुलिस हॉस्पिटल नही पहुंची। इसी बीच मृतक चंदन के साथियों ने उसे वाहन में रखकर उसे उसके गांव दल छपरा लेकर चले गये.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’