

रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के कोटवारी स्थित प्राथमिक विद्यालय से छात्र छात्राओं ने सोमवार को मतदाता रैली निकाल कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया.
रैली को एनपीआरसी कोटवारी राजेश कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर को रवाना किया. रैली में न्याय पंचायत कोटवारी, बस्तौरा, लबकरा, प्रधानपुर, मिर्जापुर के छात्र छात्राओ ने नारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान में सबकी भागदारी रहने के लिए अलख जगाया. इस मौके पर धनजंय सिंह, संजय सिंह, गणेश उपाध्याय, नितेश कुमार गौतम, अजय सिंह, मंजीत कुमार आदि उपस्थित रहे.
