सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के स्थाई मान्यता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को डांक बंगला सिकन्दरपुर में सम्पन्न हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि दिनांक 29 अप्रैल को माननीय मुख्यमंत्री से संघटन के वरिष्ठ नेताओं के साथवार्ता हुई. जिसमे जूनियर हाईस्कूलों को अनुदानित कराने के मुद्दे पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से संख्या का अवलोकन करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वास्तविक तौर पर कितने विद्यालय स्थाई मान्यता प्राप्त हैं. जिनको अनुदानित किया जा सकता है. जिससे सन्दर्भित एक बैठक आगामी 27 मई को लखनऊ में आयोजित किया गया है. जिसमे जिले से अधिक से अधिक लोगों को पहुचने का आह्वान किया. बैठक में मुख्य रूप से चन्द्रभान प्रसाद , जयशंकर राय, जावेद इकबाल अहमद, हृदय सिंह, जहरुद्दीन अंसारी, विवेक भूषण सिंह, नरेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे.