रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े. जमकर चले लाठी डण्डे के संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया, जिसमे एक युवक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
दोनों पक्षो की सुचना पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. रामलाल राजभर एवम शिवमोहन राजभर के बीच एक जमीन के लिये काफी दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों में जमीन के लिये कहासुनी होने लगी. देखते देखते दोनों पक्षों में लाठियां चटकने लगी. इस संघर्ष में एक पक्ष के रामलाल (68 वर्ष) व उपेन्द्र (23 वर्ष) तथा दूसरे पक्ष के शिवमोहन (62 वर्ष), महाराजिया देवी (60 वर्ष), दीपक कुमार (18 वर्ष) तथा कमलेश (36 वर्ष) घायल हो गये. इलाज के दौरान कमलेश की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.