नगरपालिका को भी प्रमुख जगहों पर अलाव जलवाने का सख्त निर्देश

बलिया। ठंड से गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएन के निर्देश पर कम्बल वितरण युद्धस्तर पर किया जा रहा है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तहसील प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख जगहों पर अलाव की व्यवस्था कर दी गयी है. साथ ही अधिकारियों द्वारा लगातार इसका निरीक्षण भी किया जा रहा है.

डीएम के निर्देश पर रविवार की देर रात को अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल व सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर में भ्रमण कर अलाव का निरीक्षण किया। साथ ही जो गरीब ठिठुरते हुए दिख उनको कम्बल ओढ़ाया. साथ में गये तहसीलदार को सख्त निर्देश दिया कि पात्र गरीबों की सूची बनाकर कम्बल वितरित करें. निरीक्षण के दौरान पाया कि टीडी कालेज, रोडवेज, रेलवे स्टेशन सहित 06 जगहों पर तहसील प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी थी. एडीएम ने नगरपालिका को भी प्रमुख जगहों पर अलाव जलवाने का सख्त निर्देश दिया

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’