भाजपा बेरुआरबारी कार्यसमिति की बैठक में बनी रणनीति

सुखपुरा(बलिया)। भारतीय जनता पार्टी मण्डल बेरुआरबारी कार्यसमिति की बैठक रविवार को बड़ागाँव सेक्टर के भाजपा कार्यकर्ता टुनटुन सिंह के कटरा पर हुआ. बैठक में भाजपा बांसडीह विधानसभा संयोजक लक्ष्मण दुबे ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों व बूथ सत्यापन, सदस्यता अभियान के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. डीके शुक्ल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओ के बीच रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह ने किया. सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 का चुनाव नजदीक आ चुका है. सभी कार्यकर्ता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियानों में तेजी लाये. कहा कि आज मोदी-योगी से डर कर माया-अखिलेश बेमेल गठबंधन करने को तैयार हो गए है. लेकिन जनता इनकी मानसिकता को जान चुकी है. मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है. कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में अशोक सिंह, भगवान गुप्ता, ज्योति सिंह, उमेश सिंह, राणा सिंह, रणबीर सिंह, अभिमन्यु राजभर, श्यामबहादुर पाण्डेय, जगमोहन राजभर, दिनेश बारी रहे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से, राजू उपाध्याय, मीरा यादव, बिंदु देवी, तारकेश्वर उपाध्याय, पवन सिंह, भीम जी गिरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री अभिषेक उपाध्याय “आज़ाद हिन्दू ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’