![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के करसी गांव में गुरुवार को खाना बनाते समय स्टोव फटने से 18 वर्षीय युवती बुरी तरह से जल गई. परिवार वाले इलाज हेतु उसे बलिया ले गए. गांव के स्वर्गीय राम जी राम की पुत्री प्रियंका सुबह स्टोव पर खाना बना रही थी. उसी दौरान स्टोव अचानक फट गया, जिससे वहां लपट उठने लगीं, उसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गई. परिवार वाले प्रियंका कोई इलाज के लिए तत्काल स्थानीय सीएचसी पहुंचाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.